No Profit, No Sales; But RRP Semiconductor Stock gives 60,000% return! scam alert
न प्रॉफिट, न सेल्स; सिर्फ एक 'शब्द' से शेयर ने दिया 60,000% रिटर्न!
मैंने अपने 20 साल के करियर में, हजारों कंपनियों को देखा, उनका एनालिसिस किया, उनका बिजनेस क्या है, वो कमाती कैसे हैं, मैं उनकी बैलेंस शीट देखकर ही समझ जाता हूं कि ये कंपनी पैसे लगाने लायक है भी या नहीं. लेकिन कई बार मैं खुद भी चौंक जाता हूं. मेरे सामने कई कंपनियां ऐसी आ जाती हैं जो मुझे असहज कर देती हैं, ये मेरे बौद्धिक स्तर और अनुभव को आजमाती हैं. ऐसी ही एक कंपनी के बारे में आपको बताने जा रहा हूं.
60,000% से ज्यादा का रिटर्न!
कंपनी का नाम जानने से पहले ये जान लीजिए कि इस कंपनी ने बीते 19 महीने में 60 हजार परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 2 अप्रैल 2024 में इस कंपनी का भाव था 15 रुपये, जो कि 17 अक्टूबर 2025 को 9,110 रुपये तक पहुंच गया. अगर किसी ने इस कंपनी में 2024 में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसके पास आज की तारीख में 6 करोड़ 7 लाख रुपये से भी ज्यादा होते. इस कंपनी ने सिर्फ इस साल यानी जनवरी 2025 में ही 4,800 परसेंट का दमदार रिटर्न दिया है. इसका मार्केट कैप 12,411 करोड़ रुपये है.
लेकिन जब आप कंपनी के फाइनेंशियल्स पर नजर डालते हैं तो कहानी कुछ और ही मिलती है, जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा जीरो है, कंपनी की सेल्स जीरो है, कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट और मार्जिन दोनों ही जीरो हैं. कंपनी ROE भी जीरो है और अभी कंपनी ने अपनी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी नहीं किए हैं.
ये कंपनी है RRP Semiconductor Ltd., जो कि BSE पर लिस्टेड है और एक्सचेंज ने प्राइस वैरिएशन, स्टैंडर्ड डेविएशन और दूसरे क्राइटेरिया के आधार पर इस स्टॉक को Enhanced Surveillance Measure (ESM) – Stage 2 फ्रेमवर्क में डाला हुआ है. इसे असामान्य बिजनेस एक्टिविटीज की निगरानी और उन पर अंकुश लगाने के लिए लागू किया गया एक रेगुलेटरी टूल है. ताकि बाजार में किसी भी तरह की हेरफेर को रोका जा सके और निवेशकों को तेज उठा-पटक से बचाया जा सके. ESM दो चरणों में लगाया जाता है, जिसमें चरण 2 बेहद सख्त होता है. ये कब लगाया जाता है.
- जब स्टॉक प्राइस में एक दिन में 20 परसेंट से ज्यादा का उछाल आए
- 5 दिनों में 50 परसेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिले
- ऐतिहासिक नॉर्म्स की तुलना में बहुत ज्यादा ही उतार-चढ़ाव देखने को मिले.
RRP Semiconductor तो इन सभी पैरामीटर्स को तोड़ चुकी है, इसलिए उसे ESM के प्रतिबंधों को सामना करना पड़ रहा है. अब सवाल ये उठता है कि इस कंपनी के शेयरों में इतनी तेजी आ क्यों रही है. क्या लोग इसके पीछे पागल हो गए हैं और खरीदे जा रहे हैं.
See Video Here - https://www.youtube.com/watch?v=IP6hylKI7K4&t=80s
तेजी की वजह?
पहले तो इसका नाम पढ़िए, RRP Semiconductor. 1980 में अपना बिजनेस शुरू करने वाली इस कंपनी का नाम पहले GD Trading Agencies Ltd. हुआ करता था. जब कंपनी ने देखा कि सरकार सेमीकंडक्टर को लेकर काफी बुलिश है, उसे प्रोमोट करने के लिए स्कीम्स का ऐलान कर रही है तो इस कंपनी ने 27 मई 2025 को अपना नाम बदलकर RRP Semiconductor रख लिया और कूद पड़ी सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के बिजनेस में. कंपनी सेमीकंडक्टर और डिजिटल चिप्स के बिजनेस के जरिए इलेक्ट्रॉनिक्स, IT के बिजनेस में है. यानी सिर्फ नाम में सेमीकंडक्टर लग जाने से इस कंपनी की किस्मत पलट गई.
दूसरी है कुछ अफवाहें, सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले एक खबर चर्चा में आई थी कि सचिन तेंदुलकर ने कंपनी में निवेश किया है, हालांकि कंपनी ने इसे लेकर एक स्पष्टीकरण जारी किया था और इस बात से इनकार किया था कि सचिन तेंदुलकर ने कंपनी में न तो कोई निवेश किया है, न ही किसी भी रूप में जुड़े हैं. कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार से 100 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने के दावों का भी खंडन किया था और ये बात भी खुद मानी थी कि कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन उसके शेयर प्राइस में आए तेज उछाल से जायज नहीं ठहराता है.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
तो अब सवाल ये होगा कि, पहले लोग शायद इसीलिए पागल हुए जा रहे थे क्योंकि ये सेमीकंडक्टर के बिजनेस में है और तेंदुलकर जैसे सेलेब्स इसमें पैसा लगा रहे हैं, लेकिन अब तो सारी बातें साफ हो चुकी हैं, लोगों को तो समझ आ गया है कि ये बातें सच नहीं है. तो फिर अब क्यों इसका शेयर उड़ा जा रहा है. तो हकीकत ये है कि लोग तो पागल तब होंगे जब इस कंपनी में लोग निवेशक के तौर पर होंगे.
कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी सिर्फ 1.27% है, और सारा माल पब्लिक को ही चिपका रहा है, यानी 98.72% हिस्सेदारी पब्लिक की है, और शेयरहोल्डर्स के नाम पर पिछले जून 2025 तक इस कंपनी में सिर्फ 116 लोग ही थे, जो कि सितंबर 2025 में बढ़कर 562 हो चुके हैं. और ये रिटेल इन्वेस्टर्स हैं, इसमें FIIs, DIIs की हिस्सेदारी जीरो है.
खुद कंपनी RRP Semiconductor ने बताया कि उसके इश्यूड और पेड अप कैपिटल का 99 परसेंट प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए हैं, जो कि 31 मार्च 2026 तक लॉक इन में रहेंगे. कुछ चुनिंदा लोगों को कम भाव पर शेयर दिए गए हैं. लॉक-इन का मतलब है कि इन्हें बेचा या ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. मगर जब ये लॉक इन पीरियड खत्म होगा तो स्टॉक में भारी गिरावट आने की आशंका हमेशा बनी रहेगी. ये 99% शेयर डिपॉजिटरी (NSDL या CDSL) के पास "लॉक-इन" में हैं.
अब चूंकि 2 परसेंट का इस पर कैप लगा है, इससे बाजार में शेयरों की सप्लाई कम रहती है, जो कीमत को ऊंचा रख सकती है. FIIs, DIIs नहीं हैं तो प्राइस मैनिपुलेशन का खतरा भी है. ऐसे समझिए कि कुल शेयरों की संख्या है 13.62 करोड़, 98.72% फ्री फ्लोट शेयर हुए 13.44 करोड़. यानी एक तरह से देखें तो सारा का सारा हिस्सा रिटेलर्स के पास ही है, प्रोमोटर्स और संस्थागत निवेशक तो हैं ही नहीं, जो प्राइसेज को स्टेबल रख सकते थे, यानी किसी तरह को काई प्रोफेशनल ओवरसाइट नहीं है. ऐसे में कोई पंटर जब चाहे शेयरों की भारी खरीद या बिकवाली करवा सकता है.
वॉल्यूम है या मज़ाक!
इसका डेली वॉल्यूम बहुत कम है, 25 अक्टूबर को सिर्फ 288 शेयरों की ट्रेडिंग हुई जो कि 9 जून के बाद सबसे ज्यादा है. बाकी दिनों में तो डेली वॉल्यूम 100 शेयरों से भी कम है. इतनी कम लिक्विडिटी में एक छोटी सी खरीद भी अपर सर्किट हिट कर सकती है, मतलब शेयर 5-20 परसेंट तक उछल सकता है. इसको ऐसे समझ लीजिए कि आप समंदर के पानी को चम्मच से निकालकर खाली करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर कोई सेलर चाहे कि वो शेयर बेच के निकले, तो वो ऐसा कर ही नहीं सकता. इसलिए कीमतें हमेशा ऊपर ही चढ़ेंगी. सोशल मीडिया पर इसको 'low float manipulation' कहा जाता है. जहां मुट्ठी भर ट्रेडर्स इस स्टॉक को जब चाहे तब चलाते हैं.
इसलिए इस कंपनी की तेजी पर मत जाइएगा, क्योंकि इतिहास में ऐसे कई मौके आए हैं, जब शेयरों की तेजी और कंपनी के बिजनेस फंडामेंटल्स का मिसमैच देखने को मिला और अंत में हाथ आया सिर्फ धोखा. वॉरेन बफे की एक बात मैं बताता हूं- “Beware the investment activity that produces applause; the great moves are usually greeted by yawns.” यानी
ऐसी निवेश गतिविधि से सावधान रहें जो वाहवाही बटोरती है; महान कदमों का स्वागत आमतौर पर जम्हाई से होता है. इसलिए हमेशा वो बिजनेस खोजें जिनके फंडामेंटल्स स्ट्रॉन्ग हों, जिसकी जमीन छिछली नहीं, ठोस है.
Follow me: 👇
Twitter - https://x.com/SumitResearch
Insta - Mehrotra Sumit (@sumitresearch)
Disclaimer: The information provided in this response is for informational and educational purposes only. It does not constitute financial, investment, or professional advice, nor is it a recommendation to buy, sell, or hold any securities, stocks, or investments. Always consult with a qualified financial advisor or conduct your own research before making any investment decisions. Past performance is not indicative of future results, and all investments involve risk, including the potential loss of principal.
.png)
Comments
Post a Comment